छात्रवृति चाहिए तो करना होगा ये काम, वर्ना झेलना पड़ेगा नुकसान

बरेली, 17 सितम्बर। अगर छात्रों को अपनी आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए छात्रवृति चाहिए तो ये काम जरूर कर ले, वर्ना बाद के पछताने के अलावा कुछ नही बचेगा। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी योगेश पाण्डेय ने बताया कि निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र एवं छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातों में आधार बेस पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि के भुगतान की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से शासकीय/अशासकीय/वित्तविहीन मान्यता प्राप्त जनपद बरेली के हाईस्कूल, इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, तकनीकी, व्यवसायिक तथा अन्य शैक्षिक संस्थानों एवं उनमें अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पिछडी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के कक्षा 9-10 और कक्षा 11-12 या फिर स्नातक छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन करने वाले सभी छात्र एवं छात्रायें अपने बैंक खातां को अनिवार्य रूप से आधार सीडिंग करा लें। उन्होंने कहा कि बैंक खाते का बैंक द्वारा नेशनल पेमेन्ट्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (NPCI) से मैपिंग भी अनिवार्य रूप से आवश्यक है, साथ ही अपने बैंक खात में नियमति रूप से लेन-देन कर संचालित रखे। अन्यथा की दशा में निम्न कारण प्रदर्शित होते हुये उनका ट्रांजेक्शन फेल हो जायेगा।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *