आगरा: युवती संग आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने दारोगा को निर्वस्त्र कर पीटा और खंभे से बांध दिया| इसकी सूचना जब थाने को मिली|तो हड़कंप मच गया| मौके पर पुलिस फोर्स के पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों ने दारोगा को नहीं छोड़ा| काफी समझाने और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद दारोगा को पुलिस के सुपुर्द किया गया|

 

उत्तर प्रदेश के आगरा में ग्रामीणों ने एक दारोगा को गांव की युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया| इसके बाद लोगों ने दारोगा पर हमला बोल दिया| पहले तो दारोगा की जमकर पिटाई की गई| फिर उसको निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाया गया|इतना ही नहीं ग्रामीणों ने निर्वस्त्र दारोगा को बिजली के खंभे से बांध दिया|दारोगा के खंभे से बंधे होने और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है| फिलहाल, पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दारोगा संदीप कुमार को निलंबित कर दिया| साथ ही उसपर FIR दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है|

बताया जा रहा है कि घटना रविवार रात 1 बजे के करीब की है| देर रात थाना बरहन में तैनात दारोगा संदीप कुमार युवती के गांव आया था| वहां ग्रामीणों ने उसे युवती संग आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया|उन्होंने संदीप कुमार को 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा| इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई| लोगों ने निर्वस्त्र कर दारोगा संदीप कुमार को बिजली के खंभे से बांध दिया| इससे पहले गांव की सड़क पर उसकी परेड कराई गई|

घटना की सूचना जब थाने को मिली तो पुलिसवालों के होश उड़ गए|आनन-फानन एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह, इंस्पेक्टर एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह फोर्स के साथ गांव पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दारोगा को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया| दारोगा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

लगातार गांव आ रहा था दरोगा: ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 2 महीने से लगातार दारोगा गांव में आ रहा था| ग्रामीणों को उसकी हरकतों पर शक था| रविवार देर रात दरोगा अन्य पुलिसकर्मी के साथ गांव में पहुंचा और एक घर में घुस गया| अन्य पुलिसकर्मी वापस चले गए| ग्रामीणों ने पहले काफी देर तक गेट गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खोला गया| फिर बलपूर्वक दरवाजा खोलकर अंदर घुसे तो देखा दारोगा युवती के साथ मौजूद था| कमरे में आपत्तिजनक सामान भी मिले| इसके बाद गुसाए ग्रामीणों ने दारोगा को बंधक बना लिया और उसके हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए| फिर दरोगा से जमकर मारपीट की|

वहीं, दारोगा के साथ पकड़ी गई युवती ने बताया कि दारोगा गांव में आता था|और डरा-धमका कर मेरे साथ गलत काम करता था| बीती रात को भी उसने मुझे डराया और गलत काम किया|

दारोगा सस्पेंड

मामले में डीसीपी ने दारोगा संदीप कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया है| साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं|डीसीपी ने कहा- युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है| उक्त दरोगा को जेल भेजा जा रहा है| दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है|