जंक फूड, धूम्रपान की वजह से होता है कैंसर, रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट में है हर तरह के कैंसर का इलाज: डॉ अर्जुन अग्रवाल

बरेली, 02 फरवरी। 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे है। इसको लेकर रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट के हेड डॉक्टर अर्जुन अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया की भारत में कैंसर के मरीज सबसे ज्यादा है। जिसकी मुख्य वजह धूम्रपान और जंक फूड है। उन्होंने कहा की रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट में वर्ल्ड क्लास फेसिलिटी है। जहां जटिल से जटिल कैंसर के मरीजों का इलाज और ऑपरेशन हो जाता है।

डॉक्टर अर्जुन अग्रवाल का कहना है कि आज कल की बिगड़ती दिनचर्या, खानपान की वजह से भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी हो जाती है। उन्होंने कहा की लोगो को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और समय समय पर टेस्ट भी करवाने चाहिए। उन्होंने कहा की हमारे यहां आयुष्मान कार्ड से भी कैंसर मरीजों का इलाज हो जाता है। इसके अलावा अगर कोई बहुत गरीब है और उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो उसका इलाज भी फ्री में हो जाता है। उसके लिए हमारे यहां एक फॉर्म भरकर दिया जाता है जिससे सीएम रिलीफ फंड से उसका फ्री इलाज हो जाता है। उन्होंने बताया हाल ही में पेनक्रिया के कैंसर का जटिल ऑपरेशन रुहेलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट में किया गया है। आम तौर पर इस तरह के ऑपरेशन से हर कोई बचता है। क्योंकि इसमें मरीज के बचने की उम्मीद बहुत कम होती है। लेकिन ये ऑपरेशन हमारे यहां सफल रहा।

By Anup