आला हजरत के 105 वे उर्स पर दुनियाभर के मुल्कों से बरेली पहुंचे लाखो जायरीन

बरेली, 12 सितंबर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह आला हजरत के 105 में उर्स में दुनिया भर के अलग-अलग मुल्कों से आज लाखों की संख्या में जायरीन बरेली पहुंचे। तीन दिवसीय उर्स का आज आखिरी दिन है, जिसमें 2 बजकर 38 मिनट पर पर कुल की रस्म अदा की गई। दरगाह से सभी जायरीनों को मुल्क में अमन और भाई चारे से रहने का संदेश भी दिया गया।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02wqJmJwy9zNPhALP5tdHkDkKgve2DA1QxytmYLXZzpXKbTsfAEz54R3HSHzMYNSkql&id=100077636748123&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f

कुल की रस्म के समय दरगाह आला हजरत से लेकर बिहारीपुर, कुतुबखाना रोड, जिला अस्पताल रोड, चौपुला रोड, पटेल चौक, नावेल्टी चौराहा, रोडवेज बस स्टैंड जिसको जहां कही भी जगह मिली वो वही ठहर गया। जायरीन इतने थे की कही तिल भर भी जगह नहीं थी। उर्स के दौरान लोगो ने जमकर खरीददारी भी की।

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02E6zXbRXsTrdSwrBBNo5aUbZmxQXJcVS43ZDoFozNX99VaYBMRQiMhphPAc9gS3fyl&id=100077636748123&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f

दरअसल आला हजरत के दुनियाभर में मुरीद है। जिस वजह से बरेली को बरेली शरीफ के नाम से भी जाना जाता है। यही वजह है की हर साल दुनियाभर से लाखो की संख्या में जायरीन बरेली के सौदागरान स्थित दरगाह आला हजरत पर हाजिरी लगाने और चादरपोषी करने के लिए आते है। हर साल उर्स पर तमाम राजनीतिक दलों की ओर से भी दरगाह पर चादर भेजी जाती है। तीन दिवसीय उर्स में पिछले तीन दिनों से बरेली में जायरीनों का मेला लगा हुआ है। सभी होटल, गेस्ट हाउस भरे हुए है।

By Anup