Swabhiman TV

Best News Online Channel

उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, ऐसे करें आवेदन 

उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण लेने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, ऐसे करें आवेदन 

  1. बरेली, 6 अगस्त। राजकीय फल संरक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र ने बताया कि जनपद में संचालित 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण (एस.सी.पी. योजनान्तर्गत) के माध्यम से रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम में सत्र 2022-23 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 100 दिवसीय उद्यमिता विकास खाद्य प्रसंस्करण प्रशिक्षण (एस.सी.पी. योजनान्तर्गत) की अवधि 100 दिवस, हाई स्कूल उत्तीर्ण, आयु 18 वर्ष, सीटो की संख्या 30 (अनुसूचित जाति), अनुसूचित जाति के ही प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाएगा, प्रशिक्षण शुल्क 300 रुपया है। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2022 है, आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 9473695640 पर सम्पर्क कर सकते हैं।