• शाहजहांपुर में र्स्माट सिटी योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों का कमिश्नर ने किया निरीक्षण

बरेली, 6 अगस्त। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने शाहजहांपुर के उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आ रही शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 69 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें मौके पर 4 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
मंडलायुक्त आज जनपद शाहजहांपुर की तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही थीं। मंडलायुक्त ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो शिकायतें प्राप्त हुई है, उन शिकायत का नियमानुसार निस्तारण किया जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत शाहजहांपुर में र्स्माट सिटी योजना के अन्तर्गत राजघाट चौकी के निकट विकसित वर्टिकल गार्डन, अजीज गंगा तिराहे के सौंदर्यीकरण तथा निर्माणाधीन सिद्भावना मंडप, ककरा में तटबंध के निकट नेचर वॉक वे, नगर निगम कार्यालय तथा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. के चार्जिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

By Anup

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *