रोजगार भारती ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में लगाया रोजगार मेला, नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे

बरेली, 25 फरवरी। देश में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है। इसी समस्या के समाधान के लिए रोजगार भारती ने आज रोजगार मेले का आयोजन किया। बरेली के रुहेलखंड विश्वविद्यालय में आज रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमे बरेली मंडल से आए हजारों बेरोजगार युवक युवतियों ने भाग लिया।


इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसंवेक संघ के प्रांत प्रचारक डा. हरीश ने कहा कि रोजगार भारती बीते तीन वर्षों से युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सतत रूप से प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि रोजगार भारती का उद्देश्य युवाओं को नौकरी दिलाने का मार्ग प्रशस्त करना मात्र नहीं है। हमारा लक्ष्य युवाओं को आध्यात्म की प्रेरणा से युक्त करना है ताकि जो युवा आज नौकरी पाने की कतार में लगे हैं वे कल कम्पनी मालिक बनकर साक्षात्कार ले रहे हों और दूसरे युवाओं को नौकरी दे रहे हों।

रोजगार भारती के तत्वावधान में महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रज प्रांत के प्रचारक डा. हरीश ने कहा कि हम भविष्य के भारत को आध्यात्म के मार्ग पर ले जाना चाहते हैं लेकिन जब तक युवा बेरोजगार हैं तब तक इस लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी को दूर करने के लिए कृषि, सेवा और औद्योगिक क्षेत्र को तेजी से विकास करना होगा। उन्होंने कहा कि देश राजनैतिक स्थिरता आने के कारण तमाम बड़ी बड़ी कम्पनियां यहां निवेश कर रही हैं जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हम लगभग चार लाख बिलियन डॉलर के साथ विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हमारा लक्ष्य पहले पायदान पर पहुंचना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले पड़ोसी देश चीन पर पैनी नजर रखनी होगी। उन्होंने कहा कि चीन ने हमसे मात्र दस वर्ष पूर्व 1980 में आर्थिक उदारीकरण की नीति को अपनाकर दुनिया के लिए अपने बाजार खोले थे तब उसकी अर्थव्यवस्था हमारे बराबर ही थी। लेकिन आज चीन की अर्थव्यवस्था हमारी अर्थ व्यवस्था के मुकाबले चार गुनी होकर 18.5 बिलियन डॉलर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि देश के हर युवा को अपनी आंखों में यह सपना संजोना होगा कि हमें भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए रोजगार देने वालों की कतार में खड़ा होेने के लिए खुद को तैयार करना होगा। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में रोजगार की समस्या को देखकर 2020 में रोजगार भारती को शुरू करने का विचार किया गया। आगरा में सेनीटाइजर की 100 बोतलें बनाकर शुरू किए गए इस संगठन के माध्यम से आज 20 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो चुका है।

प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. अरूण कुमार ने कहा कि स्वरोजगार के लिए देश और प्रदेश सरकार अनेक योजनाएं चला रही हैं। कौशल विकास और विश्वकर्मा जैसी योजनाओं के माध्यम से कारीगरों की दक्षता को बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन योजना के माध्यम से करोड़ों युवाओं ने स्वरोजगार शुरू किए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सत्यनिष्ठा और लगन के साथ अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि आप कुशल होंगे तो रोजगार के अवसर आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।

एमजेपी रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय की जरूरतों के अनुरूप मानव संसाधन विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय ने कई पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए हैं। उन्होंने बताया कि मेंडरिन, जर्मन और फ्रेंच समेत कई भाषाओं के पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए गए है जिनमें अध्यापन के लिए शिक्षक भी विदेशों से बुलाए गए हैं। उन्होंने बताया मेंडरिन भाषा के एक पाठ्यक्रम के लिए ताइबान की एक कम्पनी से करार किया गया है। इस पाठ्यक्रम को कम्पनी द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा। कोर्स की आधी अवधि यहां विश्वविद्यालय में और आधी अवधि ताइवान में पूरी करनी होगी। कोर्स पूरा होने के बाद कुछ समय उस कम्पनी में सेवा करना अनिवार्य होगा।

रोजगार भारती के ब्रज प्रांत के रोजगार मेला प्रमुख रतन पाल सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा यह दूसरे मेले का आयोजन किया गया है। युवाओं और कम्पनियों के बीच सेतु संवाद स्थापित करने के लिए रोजगार भारती प्रयासरत है क्योंकि कम्पनियों और युवा दोनों को ही रोजगार भारती पर विश्वास है। रोजगार भारती के महानगर संयोजक अभिनव कटरू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि यहां मेेंहदी, नंदी नारियल प्वाइंट, नंदी वाहन, नाई जी और ठेला वितरण आदि के माध्यम से हजारों युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाया गया है। कार्यक्रम का संचालन आदित्य प्रकाश ने किया।

मेले का शुभारम्भ प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने किया। रोजगार मेले में कुल 8945 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराकर भाग लिया। इसमें से 3618 को मौके पर ही नियुक्ति पत्र प्राप्त हो गए जबकि 1295 अभ्यर्थियों ने प्रथम चरण को पार कर लिया है द्वितीय चरण के साक्षात्कार के बाद उनकी नियुक्ति की जाएगी। रोजगार मेेले में अधिकतम 5.30लाख वार्षिक के पैकेज पर नियुक्ति की गई है। जबकि पांच अभ्यर्थियों को 4लाख सत्तर हजार का पैकेज प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर प्रांत संघचालक शशांक भाटिया, सह प्रांत प्रचारक धर्मेंद्र, प्रांत सह कार्यवाह राजपाल, बरेली विभाग के संघ चालक ओम प्रकाश, सह विभाग संघचालक राजकुमार, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र भारत, शाहजीपुर के विभाग प्रचारक धर्मेद्र धवल, बदायूं के विभाग प्रचारक विशाल, विभाग प्रचार प्रमुख धमेंद्र, महानगर प्रचारक मयंक, महानगर कार्यवाह विमल, सह महानगर कार्यवाह और रोजगार भारती के पालक आलोक प्रकाश, महापौर डा. उमेश गौतम, विधायक एमपी आर्या, जसपिन्दर, संजू गुप्ता, विशाल चित्रांश, नीरज गर्ग, मयंक गोयल, अनिरूद्ध मित्तल, आयुष सक्सेना, रचना सक्सेना आदि उपस्थित थे।

By Anup