Swabhiman TV

Best News Online Channel

सोनम सिद्धकी घर वापसी कर बनी लक्ष्मी, विष्णु के साथ लिए मंदिर में 7 फेरे, अब जायेगी अयोध्या धाम, देखे वीडियो

 

सोनम सिद्धकी घर वापसी कर बनी लक्ष्मी, विष्णु के साथ लिए मंदिर में 7 फेरे, अब जायेगी अयोध्या धाम, देखे वीडियो

बरेली में एक के बाद एक घर वापसी के मामले लगातार सामने आ रहे है। सनातन धर्म के प्रति बढ़ते विश्वास के चलते एक मुस्लिम समुदाय की युवतियां सनातन धर्म अपना रही है। ताजा मामला देवरनिया थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली सोनम सिद्धकी ने घर वापसी कर अपना नाम लक्ष्मी रख लिया है और विष्णु मौर्या के साथ मंदिर में सात फेरे लिए। सोनम ने वीडियो वायरल कर कहा की वो अपनी मर्जी से विष्णु मौर्या से शादी कर रही है।

एक दूसरे को गले में जयमाल डालते हुए ये दोनो प्रेमी युगल अलग अलग धर्मो से है लेकिन मोहब्बत के चलते धर्म की दीवार लांघते हुए दोनो ने एक साथ जिंदगी बिताने की कसम खाई और फिर मंदिर में जाकर शादी कर ली। देवरनिया थाना क्षेत्र की रहने वाली सोनम सिद्धकी को अपने ही गांव के विष्णु मौर्या से मोहब्बत हो गई। सोनम ने वीडियो वायरल कर कहा की वो अपनी मर्जी से विष्णु से शादी कर रही है। सोनम ने कहा की वो भगवान राम को मानती है और अब शादी के बाद अयोध्या भी जायेगी।

सोनम ने कहा की इस्लाम धर्म में हलाला और तीन तलाक़ होता है जिस वजह से मैं हिंदू धर्म अपना रही है। सोनम का कहना है उसे उसके परिवार वालो से जान का खतरा है।