शिक्षामित्र ने गोली मारकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, 25 दिसंबर। बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक शिक्षामित्र ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। शिक्षामित्र की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। खून से लथपथ हालत में परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिक्षामित्र लंबे समय से डायबिटीज से परेशान चल रहा था, जिसके चलते अधिकांश समय तनाव के चलते घर में रहता था। पुलिस का कहना है कि आज बेटे से कहासुनी होने पर यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के केरुआं गांव निवासी बहोरनलाल (50 साल) गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र थे। परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटे और तीन बेटियां हैं। परिवार ने बताया कि वह लंबे समय से डायबिटीज से परेशान थे, जिसके चलते अधिकांश समय तनाव में रहते थे। घर से पैदल ही स्कूल आना जाना था। सोमवार को स्कूल की सरकारी छुट्‌टी थी। बताया गया है कि शिक्षामित्र की अपने बेटे आकाश से कहासुनी हो गई। जहां दोनों में विवाद हुआ। इस बीच बेटा बाहर पड़ोस में चला गया, तभी कमरे में जाकर शिक्षामित्र ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली।

घटना की सूचना के बाद फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। परिवार के लोग घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बताया कि मौत हो चुकी है। पुलिस ने लाइसेंसी बंदूक को कब्जे में ले ली है। पेट में नाभि के पास सटाकर गोली मारी गई है। गाोली पेट में ही फंसी रह गई। परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस बेटे आकाश से पूछताछ कर रही है। जिसमें दवाइयों को लेकर बेटे से कहासुनी हुई। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि इस मामले में तहरीर नहीं आई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार से पूछताछ में पता चला है कि बेटे आकाश से कहासुनी होने पर सुसाइड किया है।

By Anup