बरेली। सृजन वैलफेयर सोसाइटी ने मिनी बाईपास रोड पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। अध्यक्ष दीक्षा सक्सेना ने बताया कि सावन माह में भंडारे का बहुत बड़ा महत्व है।
सावन के पवित्र महीने में लोग कांवड़ लेकर दूर दूर से आते है और लोग उनकी सेवा में , उनके लिए भंडारे का आयोजन करते है। शिव की भक्ति में लीन कवड़िये जल लेकर शिवालयों पर जाते है। जिनके लिए रास्ते में लोग भंडारे का आयोजन करते है।
बरेली,सावन के पवित्र माह में शिव भक्त दूर-दूर से कांवड़ लेकर आते हैं। उनको खाने खिलाने का मौका मिलना बहुत ही सौभाग्य की बात है। वैसे भी सावन माह में भंडारे का बहुत ही महत्व है। इसीलिए आज सावन के आखिरी रविवार कांवड़ियों और आम जन के लिए विशाल भंडारे का आयोजन संस्था ने किया है। भंडारा सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक चला। संस्था सदस्य राहुल सिंह ने कहा कि संस्था हर साल ही सावन के महीने में भंडारे का आयोजन करती है। इस अवसर पर दीक्षा सक्सेना, हरीश गंगवार, अमित गौड़, राहुल सिंह, रविंद्र शर्मा, दिलीप पाठक, राजीव सक्सेना आदि संस्था पदाधिकारी मौजूद रहे।