मध्य प्रदेश के थार जिले मैं बने डैम में बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 1:00 बजे दरार आ गई जिससे लगभग 18 गांव मैं रहने वाले 25000 लोगों की जान खतरे में आ गई l
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से तुरंत गांव खाली करा दिया वह उनसे गांव में ना आने की अपील करी और साथ ही पशुओं को भी गांव में ना लाने की सलाह दी, उन्होंने कहा इस वक्त गांव में आना खतरे से खाली नहीं है l
हालांकि सरकार ने इस आपातकालीन स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया करके काबू पा लिया, लगभग 600 मीटर लंबे और 52 मीटर ऊंचे रिजरवायर में लगभग 15 मिलीयन क्यूबिक मीटर पानी आ सकता है , जिससे लगभग 18 गांव चपेट में आ सकते थे और 25000 से ज्यादा लोगों की जान खतरे में पड़ जाती लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने तुरंत कार्यवाही करते हुए NDRF और SDERF की सहायता से पानी की निकासी का प्रावधान बनाया ताकि डैम की दीवारों से पानी का दबाव कम किया जा सके l
यह डैम अभी निर्माणाधीन था जिस पर विपक्षी कांग्रेस के विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा किए दरार की वजह बीजेपी में भ्रष्टाचार है l भ्रष्टाचारियों ने पैसा कमाने के लिए कमजोर निर्माण किया जिसकी वजह से यह दरार उत्पन्न हुई और लोगों की जान खतरे में आ गई l
राज्य मंत्री तुलसी सिलावत मौजूदा स्थिति का जायजा क्षतिग्रस्त डैम की साइट पर लिया उन्होंने कहा की सेना के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम भी स्थिति पर काबू पाने के लिए थार पहुंच चुकी है l
उन्होंने कहा कि स्थिति पर काबू पा लिया गया है पानी की निकासी सुरक्षित तरीके से कर दी गई है ताकि डैम की दीवारों पर दबाव ना पड़े l
थार के 12 गांव के लोगों को और खरगोन के लगभग 6 गांव के लोगों को सुरक्षित अलग जगह पर स्थानांतरित दिया गया है , लेकिन गौरतलब यह है इतनी बड़ी संख्या में लोगों का अपने गांव से दूसरी जगह पर स्थानांतरित होने से उनका जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है l