पुणे में एक ब्रेन डेड महिला की वजह से वायुसेना के एक जवान की जिंदगी बच गई. दरअसल नागपुर में महिला के हार्ट को जवान में ट्रांसप्लांट किया गया. महिला केहार्ट को जवान तक पहुंचाने के लिए दो शहरों के बीच हवा में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. खास बात ये है कि महिला के ऑर्गन वायुसेना जवान समेत चार लोगों को डोनेट किए गए हैं. पुणे में एक 31 की ब्रेन डेड महिला की वजह से वायुसेना के एक जवान को नई जिंदगी मिल गई. नागपुर में इस महिला के हार्ट को वायुसेना के जवान के सीने मेंट्रांसप्लांट किया गया. यह ऑपरेशन पुणे में हुआ. महिला के हार्ट को जवान तक पहुंचाने के लिए दो शहरों में ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इसके अलावा एयरफोर्स के एक विमान ने 700 km की दूरी तय करके इस हार्ट को नागपुर से पुणे पहुंचाया गया. खास बात ये है कि महिला के ऑर्गन वायुसेना जवान समेत चार लोगों को डोनेट किएगए. समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के ब्रेन डेड होने के बाद परिवार के सदस्यों की सहमति से उसके लीवर, हार्ट और दोनों किडनी को चार लोगों को डोनेट किया गया. भारतीय वायुसेना का विमान बुधवार को ह्यूमन हार्ट को नागपुर से पुणे लेकर पहुंचा. इसके बाद पुणे के आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियो-थोरेसिक साइंसेज (एआईसीटीएस) में भर्ती वायुसेना के जवान को ट्रांसप्लांट किया गया.डिफेंस की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि हार्ट को नागपुर से पुणे ले जाने के लिए पहले ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. इसके बाद भारतीय वायु सेना के एएन-32 विमान से 90 मिनट में 700 किलोमीटर की दूरी तय करके हार्ट को पुणे लाया गया

ल की महिला31 सा ई थी ब्रेन डेडहो ग: जोनल ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेशन सेंटर की ओर से बताया गया कि शुभांगी गन्नियारपवार (31 साल) अपने पति और डेढ़ साल की बच्ची के साथ नागपुर में रहती थी. महिला को 20 जुलाई को सिर दर्द की शिकायत के बाद 20 जुलाई को नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता चला कि महिला ब्रेन में ब्लड क्लोट हुआ है. इसके बाद डॉक्टरों ने महिला को ब्रेन डेड घोषित कर दिया गया. इसके बाद जोनल ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेशन सेंटर नागपुर के संयोजक दिनेश मंडपे महिला के परिवार से संपर्क किया और ऑर्गन डोनेट करने की अपील की. शुभांगी के परिवार की सहमति के बाद उसके हार्ट, लीवर और किडनी को चार लोगों को डोनेट किया गया.