Swabhiman TV

Best News Online Channel

जब लाइव परफॉरमेंस में बेहोश हुए आर्टिस्ट, मौत ने सबको चौंकाया

दुनिया में कभी न कभी कोई न कोई ऐसी बात होती है, जो लोगों को हैरान-परेशान छोड़ देती है. फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में भी ऐसे बहुत से वाकये हुए है| जिन्होंने ऑडियंस और फैंस के होश उड़ा दिए, तो बहुत बार गम से भी भर दिया| ऐसा भी बहुत सी बार हुआ है जब आर्टिस्ट लाइव परफॉरमेंस देते हुए ही अचानक दुनिया छोड़ गए हों| आज हम आपको कुछ ऐसे ही वाकयों के बारे में बता रहे है|

बेगम अख्तर 

संगीत की दुनिया की मल्लिका-ए-गजल कहलाने वाली बेगम अख्तर को काफी पसंद किया जाता था. अपनी आवाज के जादू से उन्होंने फैंस के दिलों पर राज सालों राज किया| हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक, गजल और ठुमरी गाने वाली बेगम अख्तर की मौत भी एक लाइव परफॉरमेंस के दौरान हुई थी| 1974 में बेगम अख्तर तिरुवनंतपुरम के बलराम पुरम में कॉन्सर्ट कर रही थीं| अपनी परफॉरमेंस के दौरान उन्होंने गाने के लिए अपनी आवाज ऊंची की, क्योंकि उन्हें लग रहा था वो उतना अच्छा नहीं गा रहीं जितना चाहती है| स्ट्रेस की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था| वहां अपनी दोस्त नीलम गमड़िया की बाहों में बेगम अख्तर ने दम तोड़ दिया था|

पेड्रो एनरिक 

13 दिसंबर 2023 को ब्राजील के गॉस्पल सिंगर पेड्रो हेनरिक की बीच परफॉरमेंस में मौत हो गई थी| 30 साल के पेड्रो ब्राजील के एक धार्मिक में परफॉर्म कर रहे थे| गाना गाते और ऑडियंस से इंटरैक्ट करते हुए उन्हें अपनी परफॉरमेंस एन्जॉय करते देखा गया| इसके बाद वो अचानक से स्टेज पर गिरकर बेहोश हो गए| उन्हें तुरंत पास के क्लीनिक ले जाया गया था, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया| ये पूरा वाकया वीडियो में कैद हुआ था, जो वायरल भी हुए|

केके 

31 मई 2022 को बॉलीवुड के फेमस सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके की कोलकाता में अचानक मौत हो गई थी| केके लाइव परफॉरमेंस के लिए कोलकाता के नजरुल मंच गए थे| कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी| शो खत्म करके अपने होटल वापस जाते हुए वो बेहोश हो गए| उन्हें रिवाइव करने की कोशिश की गई थी, लेकिन सफलता नहीं मिली| कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में सिंगर को मृत घोषित कर दिया गया था|

Alummoodan 

मलयालम फिल्मों के एक्टर रहे Alummoodan की मौत फिल्म Adwaitham के सेट पर हुई थी| 3 मई 1992 को एक्टर साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल के साथ एक सीन शूट कर रहे थे, जब उन्हें हार्ट अटैक हुआ| उनके आखिरी शब्द उनकी फिल्म का डायलॉग Swami enne rakshikkanam थे| इसका हिंदी में मतलब स्वामी, कृपा करके मुझे बचा लीजिए है| ये डायलॉग वो मोहनलाल को बोल रहे थे, जो फिल्म में संत बने थे| Alummoodan की मौत सेट पर गिरते ही हो गई थी|

एडावा बशीर

मलयालम फिल्मों के सिंगर एडावा बशीर की मौत भी लाइव परफॉरमेंस के दौरान हुई थी| बशीर कई हेल्थ इश्यू से जूझ रहे थे| 28 मई 2022 को केरल के Alappuzha में स्थित ब्लू डायमंड्स ऑर्केस्ट्रा के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन वेन्यू पर बशीर परफॉर्म कर रहे थे| गाना गाते हुए बशीर को अचानक हार्ट अटैक आया और वो स्टेज पर गिर पड़े| कॉन्सर्ट में मौजूद नर्स और डॉक्टर ने उनकी मदद की| फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया| लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका| मौत के वक्त उनकी उम्र 78 साल थी|