न्यूज़ डेस्क:अमेरिका में इन दिनों बर्फीले तूफ़ान ने तबाही मचा राखी है. जिससे हालत बत से बत्तर हो गए हैं इस तूफ़ान में अब तक 18 लोगों की जानें जा चुकी हैं जहाँ जन जीवन अस्त ब्यस्त हो चल रहा है।

घरों में छाया अंधेरा बिजली हो गई गुल

बर्फीले तूफान की बजह से न्यूयोर्क में सारा जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है जहाँ घरों की बिजली तक गुल हो गई है. वहीं तूफान के बफोलो ने इलाकों को अपने कब्ज़े में लेल लिया है साथ ही बर्फीली हवाओं ने व्हाइटआउट की स्थिति पैदा कर दी है। वहीं इस मुश्किल घड़ी में राहत बचाव का कार्य मुश्किलों भरा हो रहा है।इसी प्रलय के दौरान अधिकारियों का कहना है की तूफ़ान से पेड़ो के गिरने से 18 जानें गई हैं जिनमें 3 जानें बफोलो में दबने से गई हैं।

न्यूयोर्क में हवाई अड्डे बंद 

बर्फीले तूफ़ान की बजह हवाई सेवा हुईं ठप वहीं न्यूयॉर्क के अधिकारियों का कहना है की सोमवार तक के लिए हवाई सेवा को रोक दिया गया है.और राहत बचाव का प्रयास लगातार जारी है।

 

 

By Sarvesh