Swabhiman TV

Best News Online Channel

IIT-BHU में छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपी निकले भाजपाई, तीनों गिरफ्तार, गिरफ्तारी में लगा दिए पुलिस ने दो महीने

IIT-BHU में छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपी निकले भाजपाई, तीनों गिरफ्तार, गिरफ्तारी में लगा दिए पुलिस ने दो महीने

 

वाराणसी, 31 दिसंबर। 60 दिन बाद IIT-BHU में हुई छात्रा से गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों का मेडिकल कराने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। 60 दिन पहले आधी रात को छात्रा के साथ तीन बदमाशों ने गैंगरेप किया था। उसके पूरे कपड़े निकलवा दिया थे और विरोध करने पर उसको पीटा भी था। घटना की जानकारी जब सुबह छात्र छात्राओं को हुई तो उन्होंने प्रोटेस्ट किया था। मामला मीडिया की सुर्खियों में आया तो पुलिस ने एक सप्ताह में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वाशन दिया था लेकिन पुलिस मामले में लगातार लापरवाही बरतती रही और आरोपी 60 दिनो तक पुलिस की गिरफ्त से दूर रहे।

पुलिस ने जब तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो पता चला छात्रा से गैंगरेप करने वाले कोई छोटे मोटे व्यक्ति नही, बल्कि भाजपा आईटी सेल के सदस्य है। तीनों बलात्कारी वाराणसी IT सेल का संयोजक कुणाल पांडेय, IT सेल का सह-संयोजक सक्षम पटेल और वाराणसी में जोल्हा वार्ड का पदाधिकारी आनंद उर्फ़ अभिषेक चौहान है। वही इस मामले में कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि तीनों की BJP में खूब पैंठ है। प्रधानमंत्री मोदी, अध्यक्ष नड्डा और महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी तक मज़बूत पहुँच है। मामला बनारस का है पर अभी तक ना वहाँ के सांसद मोदी ना महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक भी शब्द बोला है। लेकिन एक बात साफ़ है BJP ना सिर्फ़ बलात्कारियों को संरक्षण देती है बल्कि उन्हें ऊँचे पद और शीर्ष नेतृत्व के क़रीब भी रखा जाता है।

वही इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्स पर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हैं भाजपा के दिग्गज नेताओं की छत्रछाया में सरेआम पनपते और घूमते भाजपाइयों की वो नयी फसल, जिनकी ‘तथाकथित ज़ीरो टॉलरेंस सरकार’ में दिखावटी तलाश जारी है। सूचनार्थ : ये भाजपा के सर्वोच्च नेताओं से अभयदान प्राप्त वो भाजपाई हैं जिन पर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में एक छात्रा के साथ अभद्रता की सीमाएँ पार करने का आरोप है।
प्रश्नार्थ : क्या नारी के सम्मान से खिलवाड़ करने वाले भाजपाइयों को खुली छूट जारी रहेगी।
#ज़ीरो_हुआ_ज़ीरो_टॉलरेंस

आइए अब नजर डालते है पूरे घटनाक्रम पर

1 नवंबर को आधी रात करीब 1:30 बजे IIT-BHU में साथी के साथ जा रही छात्रा के साथ गैंगरेप हुआ। बुलेट से आए तीन लड़कों ने गन पॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाकर वीडियो भी बनाए थे।

2 नवंबर को मामले में मुकदमा दर्ज हुआ, जिसके बाद कैंपस में भारी विरोध-प्रदर्शन हुआ था। आश्वासन के बाद कई घंटों तक प्रदर्शन चला था। जिसके बाद लंका थाने के SHO को लाइन हाजिर किया गया था।

3 नवंबर को BHU में छेड़छाड़ और कैंपस बंटवारे यानी IIT-BHU के बीच दीवार खड़ी करने पर बहस छिड़ी थी और दीवार खड़ी करने का आश्वासन दिया गया था।

30 दिसंबर को तीनों आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों बलात्कारी जिस बाइक से आए थे उस बुलट को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।