जवान फिल्म के जिंदा बंदा गाने में फेमस शायर वसीम बरेलवी की शायरी का इस्तेमाल किया गया है. इसके लिए बकायदा शाहरुख खान ने उनसे फोन पर बात कर परमिशन ली. वसीम पहले इसके लिए राजी नहीं थे, क्योंकि वो इसे अपने उसूलों के खिलाफ मानते हैं, लेकिन शाहरुख के संस्कारों ने उन्हें अपने उसूलों को बदलने पर मजबूर कर कर दिया. “उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है.” शाहरुख खान की फिल्म जवान का जिंदा बंदा गाना हाल ही में रिलीज हुआ. एक्टर का डांस और एटीट्यूड देख हर कोई दंग रह गया. वहीं चर्चा हुई इस गाने में इस्तेमाल हुई शायरी की. जो कि बरेली के फेमस शायर वसीम बरेलवी ने लिखी है. आजतक से बातचीत में उन्होंने बताया कि खुद किंग खान ने उनसे बात कर इस लाइन को गाने में डालने की इजाजत ली थी.
शाहरुख ने की फोन पर बात
शाहरुख बॉलीवुड के बादशाह यूं ही नहीं कहलाते हैं. हाल ही में वसीम बरेलवी ने इस बात को साबित भी कर दिया. शायर वसीम ने बताया कि कैसे वो भी व्यवहार केफैन हो गए. वसीम ने बताया कि कैसे वो सिर्फ शाहरुख के कहने पर अपनी शायरी को गाने में इस्तेमाल करने देने के लिए राजी हुए. इससे पहले जब जवान फिल्म की टीमके लोग उनसे कॉन्टेक्ट कर रहे थे तो वो लगातार इनकार कर रहे थे. अपनी शायरी को किसी गाने में इस्तेमाल होते देखना वसीम के उसूलों के खिलाफ है. इसलिएउन्होंने आजतक किसी को भी ऐसी परमिशन नहीं दी. लेकिन शाहरुख से बात कर उन्हें अपने उसूलों तक में बदलाव करना पड़ा. वसीम बोले- शाहरुख ने लगभग 17 मिनट तक मुझसे बात की और गुजारिश की कि मेरे लिखे शेर को उनकी फिल्म में इस्तेमाल करने दूं. वो एक बदलाव भी चाहते थे कि जो कि उनका गाना है, ‘जिंदा बंदा’ उसमें एड करें. उन्होंने बड़े अदब से बात की. हालांकि जब फिल्म के डायरेक्टर और उनकी यूनिट के लोगों ने मुझसे बात कि तो मैंने मना कर दिया था. लेकिन शाहरुख ने बात की तो मैं मान गया. उन्होंने वादा किया वो मूल शेर पढ़ने के बाद एक छोटा सा बदलाव करेंगे. इस बात पर मैं राजी हो.उन्होंने मुझे पूरा भरोसा दिलाया था.
बादशाह ने किया धन्यवाद
शाहरुख की यही बात हर किसी का दिल जीत लेती है. एक्टर ने ना सिर्फ वसीम बरेलवी को मनाया बल्कि उनका शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट भी किया था. शाहरुख ने गाने की लाइन लिखते हुए कहा- मैं वसीम बरेलवी साहब का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं, जो उन्होंने हमें इस खूबसूरत शायरी का बहुत छोटे से बदलाव के साथ इस्तेमाल करने दिया.
वसीम बरेलवी ने साथ ही शाहरुख से बातचीत के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. उन्होंने कहा- शाहरुख ने जब कॉल किया था तो सामने से बड़े अदब के साथ एक आवाज आई…मैं शाहरुख खान बोल रहा हूं. और आदाब आदाब के साथ बातचीत शुरू होती है. दोनों में इतनी सम्मानपूर्वक बातचीत हुई कि वो वसीम शाहरुख की बातों से इनकार ही नहीं कर पाए.
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म पठान के बाद जवान फिल्म की हर ओर चर्चा है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ साउथ सुपरस्टार नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि जैसे एक्टर्स हैं. इस फिल्म को एटली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो.