गौकशी, धर्म परिवर्तन, रंजिशन हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी पर लगे लगाम, सख्त कार्यवाही करे: एडीजी पीसी मीणा

बरेली, 6 जून। एडीजी पीसी मीणा ने आज बरेली जोन के सभी 9 जिलों के एसपी, आईजी और डीआईजी के साथ गूगल मीट के जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग की। इस दौरान एडीजी ने आगामी त्योहारों, लव जिहाद, गौकशी, रंजिशन हत्या, चोरी, लूट, डकैती और महिला अपराधो पर रोकथाम के लिए जरूरी निर्देश दिए।

एडीजी पीसी मीणा ने कहा की रंजिशन हत्या के प्रकरणों और धार्मिक भावनाओं से जुड़े प्रकरणों की सूची तैयार करें और इनमें प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करें। सनसनीखेज अपराधों (हत्या, लूट और डकैती) और महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें और राजपत्रित अधिकारियों को तत्परता से मौके पर पहुंचने के लिए कहें। इन घटनाओं की जांच करें और तत्काल गुनाहगारों को गिरफ्तार करने की सुनिश्चितता से समर्थन करें। सोशल मीडिया पर भ्रामक और आपत्तिजनक पोस्टों का तत्काल खंडन करें। गौकशी की घटनाओं पर कठोर कार्रवाई करें और घटनाओं में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करें। धर्मांतरण संबंधी नोटिस करने वाले अभियुक्तों के मामलों में गुण-दोष के आधार पर तत्काल विचारणा करें और उन्हें विधिक तरीके से निपटाएं। दो समुदायों के बीच पंजीकृत धारा 363 और 366 के तहत अपहरण के मामलों की जांच करें और उन्हें तत्काल विधिक तरीके से निपटाएं। जनपदों में अवैध टैक्सी स्थान, बस स्थान, रिक्शा स्थान और सड़कों पर अवैध वसूली और अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त बड़े माफियाओं की पहचान करें और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण के लिए जनपद में प्रभावी यातायात योजना बनाएं और उसका सख्ती से पालन कराएं। माफियाओं की पहचान करें और अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के गैंग का पंजीकरण करें और उन पर कठोर कार्रवाई करें। अपराधों के नियंत्रण के लिए गैंगस्टर अधिनियम के तहत अपराधियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्ति की जब्तीकरण करें। महिला संबंधी अपराधों और छेड़छाड़ की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए महिला सुरक्षा दल को सक्रिय करें। सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, बस स्थान, रेलवे स्टेशन, सिनेमा घर और मॉल पर नियमित पुलिस पटरियों को भेजें। आगामी त्योहारों और कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा करें और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दें।

By Anup