स्पा सेंटर पर फर्जी एंटी करप्शन टीम का छापा महिला समेत तीन गिरफ्तार

बरेली, 27 अगस्त। उत्तर प्रदेश के बरेली में फर्जी एंटी करप्शन की टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारा और फिर ₹2 लाख की रंगदारी मांगी। इतना ही नहीं फर्जी टीम ने स्पा सेंटर के मैनेजर को अगवा भी कर लिया और फिर मैनेजर को छोड़ने के बदले में रूपयो की मांग की। वही सूचना पर पहुंची पुलिस ने फर्जी एंटी करप्शन की टीम को गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल प्रेम नगर थाना क्षेत्र के डीडीपुरम में स्थित स्पा सेंटर पर फर्जी एंटी करप्शन की टीम पहुंची, जहां पर टीम ने अपने आप को एंटी करप्शन का बताया और ₹2 लाख की रंगदारी मांगी। जब मैनेजर ने ₹2 लाख देने से इंकार कर दिया, तो फर्जी एंटी करप्शन की टीम उसे अपने साथ गिरफ्तार करके भी ले गई। लेकिन स्टाफ के अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक महिला और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एंटी करप्शन के फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुए हैं। पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर रही है कि यह लोग अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बन चुके हैं।

पकड़े गए आरोपियों में शाहिद और अभिषेक शाहजहांपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं तो पिंकी नाम की महिला बदायूं की निवासी बताई जा रही है। इनके अन्य साथियों का अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं इन लोगों का कहना है की एंटी करप्शन ब्यूरो के नाम से उनका एनजीओ है जो भ्रष्टाचार जैसे मामलों की निगरानी करता है।

वही इस मामले में 7 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमे महिला समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है।

#फर्जीएंटीकरप्शन
#बरेलीखबर
#स्पासेंटर
#गिरफ्तारियाँ
#स्वाभिमानटीवी
#FakeAntiCorruption
#BareillyNews
#SpaCenter
#Arrests
#BareillyNews #FraudulentAntiCorruptionTeam #SpaCenterRaid
#Arrests
#CorruptionScam
#FakeIDCards
#swabhimaantv

By Anup