राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित गोपालदास बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई| आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया| यह आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी थी|
राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में स्थित गोपालदास बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई| आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की 16 गाड़ियां मौके पर मौजूद रही और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया| यह आग बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी थी| आग गुरुवार दोपहर एक बजे बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर लगी और देखते ही देखते बिल्डिंग के बाहर धुंए का गुबार नजर आने लगा| आग लगने के बाद वहां अफरातफरी मच गई|
गनीमत ये रही कि इसके बाद इमारत को पूरी तरह खाली करा लिया गया| लोगों से इमारत से दूर रहने को कहा गया है| जो तस्वीरें सामने आ रही थीं उनमें इमारत से बड़ी-बड़ी आग की लपटें नजर आ रही थी| बाद में दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया|बिल्डिंग में आग लगने के बाद फायर अलार्म बज गया और तुरंत ही लोग इमारत से बाहर आने लगे| बाद में इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई| अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग कैसे लगी| दमकल विभाग के अलावा वहा रेस्क्यू के लिए भी अतिरिक्त कर्मियों को बुलाया गया और फिर आग पर काबू पाया गया| इस इमारत में कई दफ्तर है| इमारत काफी ऊंची है इसलिए क्रेन के जरिए दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने इमारत के अंदर पहुंचे और बिल्डिंग के शीशों को तोड़कर आग पर काबू किया|