सनी देओल की फिल्म ने वो कमाल कर डाला है, जो आज से एक महीना पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा| बॉलीवुड की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म ‘गदर 2’ अब बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है| इस पहाड़ जैसे आंकड़े को पार करने में सनी की फिल्म ने सबसे कम दिन लिए हैं|
इंडियन सिनेमा के सबसे आइकॉनिक किरदारों में से एक, तारा सिंह की वापसी एक बहुत बड़े माइलस्टोन के साथ शानदार तरीके से दर्ज हो गई है| सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ लगातार थिएटर्स को वो भीड़ भरे दिन दिखा रही है, जो कहीं गायब से होते लग रहे थे|और ये बात सिर्फ लॉकडाउन के बाद की नहीं है, उससे पहले भी सिनेमाघरों से मास फिल्मों की ये ऑडियंस घटती सी नजर आ रही थी|
तारा सिंह के कारनामों ने जनता को ऐसा सॉलिड एंटरटेनमेंट का डोज दिया है कि कई-कई बार ‘गदर 2’ देखने वालों की भी एक अलग जमात है|और इसी का कमाल है कि फिल्म की कमाई अब 500 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है| ‘गदर 2’ ने वो कमाल किया है जिसकी उम्मीद आज से एक महीने पहले शायद ही किसी को रही हो|फिल्म ने सिर्फ ये शानदार माइलस्टोन पार किया, बल्कि यहां तक पहुंचने के रिकॉर्ड भी बड़े अंतर से पीछे छोड़े हैं|
चौथे हफ्ते में भी धुआंधार ‘गदर 2’ की कमाई
थिएटर्स में ‘गदर 2′ का चौथा हफ्ता शुरू हो चुका है और अभी भी फिल्म की कमाई स्लो होने के मूड में नहीं है|शुक्रवार और शनिवार को 5-5 करोड़ कमाने के बाद’गदर 2’ का नेट इंडिया कलेक्शन 493 करोड़ रुपये हो गया था|
रविवार को सनी देओल की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 24वां दिन था और ये दिन वो रिकॉर्ड लेकर आया, जिसे बॉलीवुड में अभी तक सिर्फ शाहरुख खान छू पाए हैं| ‘गदर 2’ इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाली फिल्म है|इससे पहले बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख की ‘पठान’ ने ये कमाल किया है. जबकि, हिंदी में बनी फिल्मों की बात करें तो सबसे पहले ये कमाल प्रभास की ‘बाहुबली 2’ ने किया था|
सबसे तेज 500 करोड़
तारा सिंह की गड्डी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार से चल रही है कि सनी की फिल्म ने 500 करोड़ का लैंडमार्क सिर्फ पार ही नहीं किया, बल्कि रिकॉर्ड स्पीड से पार किया है|सबसे पहले 500 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म ‘बाहुबली 2’ को ये कमाल करने में 34 दिन लगे थे| जबकि शाहरुख की ‘पठान’ ने ये काम सिर्फ 28 दिन में कर के सभी को चौंका दिया था|
अब ‘गदर 2’ ने दिखाया है कि ये कमाल और भी जल्दी किया जा सकता है|सनी की फिल्म ने सिर्फ 24 दिनों में 500 करोड़ की कमाई कर ली है| ‘गदर 2’ इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाली फिल्म है|
सबसे बड़ी हिंदी फिल्में
अभी तक हिंदी में सबसे ज्यादा नेट कलेक्शन शाहरुख की ‘पठान’ के नाम है| ‘पठान’ के सिर्फ हिंदी वर्जन ने 524 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था| दूसरे नंबर पर ”बाहुबली 2′ आती है जिसने हिंदी में 511 करोड़ रुपये कमाए थे|
रविवार तक कुल 501 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी ‘गदर 2’ के पास अगले 3 दिन में ‘बाहुबली 2’ से ज्यादा कमाने का पूरा चांस है|गुरुवार को शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसके बाद ‘गदर 2’ की स्क्रीन्स कम हो जाएंगी| लेकिन कम स्क्रीन्स पर भी अपनी जगह सनी की फिल्म ठीकठाक कमाई करती रहेगी|इसलिए पूरा चांस है कि अगले वीकेंड के बाद ‘गदर 2’ का कलेक्शन ‘पठान’ से भी आगे निकल जाए|
‘पठान’ की कमाई के वक़्त किसी ने भी नहीं सोचा था कि शाहरुख के फिल्म का रिकॉर्ड मात्र 7 महीने में बराबर किया जा सकता है|लेकिन ‘गदर 2’ ने दिखाया कि सनी देओल को सिर्फ उस एक विस्फोटक रोल की जरूरत है, जो उनके कद के साथ न्याय कर सके| और ऐसा होते ही वो आज भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाने का दम रखते हैं| बॉलीवुड की दूसरी और हिंदी की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी ‘गदर 2’ थिएटर्स में अपना एक महीना पूरा करने तक रिकॉर्ड्स के ढेर लगा चुकी होगी|