माफिया अतीक अहमद के गुर्गों ने व्यापारी के पूरे परिवार को दी जान से मारने की धमकी, खौफ में परिवार
बरेली, 27 अक्टूबर। माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसका आतंक कम नहीं हुआ है। माफिया के गुर्गे अब भी लोगो को धमकाने उनकी जमीनें कब्जाने का काम कर रहे है। ताजा मामला बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र का है जहां के व्यापारी को अब अपने परिवार की हत्या का डर सता रहा है। अतीक के गुर्गों ने तीन दिन में पूरे परिवार की हत्या की धमकी दी है। पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
बहेड़ी के मोहल्ला टांडा नीम तले रहने वाले सगीर अहमद ने अपनी पत्नी शबनम की ओर से डीजीपी, यूपी पुलिस, एडीजी, आईजी, एसएसपी, कमिश्नर और डीएम से मामले की लिखित शिकायत एक्स पर की हैं। जिसमे शबनम ने लिखा है की माफिया अतीक अहमद के गुर्गों द्वारा उसके परिवार को जान से मारने और संपत्ति हड़पने की धमकी मिली है। धमकी के बाद पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है। पूरा परिवार अब खौफ के साए में जी रहा है। सगीर अहमद इस वक्त अपने परिवार के साथ किसी ऐसे स्थान पर छिपे है ताकि अतीक के गुर्गे उन्हें ढूंढ न सके।
शबनम ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि मोहम्मद जुबैर और मोहम्मद जुनैद पुत्रगण अलीम अहमद द्वारा मेरी खुदकी सम्पत्ति पर बुरी नियत से मेरी सम्पत्ति को अवैध रूप से कब्जाने के चलते मेरे पूरे परिवार को तीन दिन के अन्दर खत्म करके मेरी सम्पत्ति हथियाने की धमकी दी है। न्याय एवं जनहित में मेरी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से और बरेली पुलिस प्रशासन से गुजारिश है की मुझे व मेरे परिवार को इन गुंडों से बचाने का व जान माल की क्षति होने से सुरक्षा दिलाने, गुंडों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करवाने व इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की कृपा करे। शबनम के शिकायती पत्र में लिखा है कि यदि मेरे परिवार को कोई जान माल की क्षति होती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी आरोपीजनों व इनके परिजनों और जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश शासन की होगी। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है।