Swabhiman TV

Best News Online Channel

मोदी सरकार अंतरिम बजट 2024: बजट में मिडिल क्लास को राहत नहीं इनकम टैक्स स्लैब में नहीं किया गया कोई बदलाव

मोदी सरकार अंतरिम बजट 2024: बजट में मिडिल क्लास को राहत नहीं इनकम टैक्स स्लैब में नहीं किया गया कोई बदलाव

नई दिल्ली, 01 फरवरी। मोदी सरकार के अंतरिम बजट में कोई भी बड़ा ऐलान नहीं किया गया, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार आयकर दाताओं को कोई राहत नहीं मिली है। पूरे टैक्स स्लैब में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। आयकर दाताओं को कोई भी राहत नहीं मिली है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से लोगों को बड़ी उम्मीद थी। खास तौर से मिडिल क्लास उनकी तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहा था।
मिडिल क्लास को इस अंतरिम बजट से बहुत सारी उम्मीद थी। लोग आज इस बजट पर नजर गड़ाए हुए थे, लेकिन जैसे ही बजट आया तो मिडिल क्लास में मायूसी देखी गई। इस बजट के बारे में यह कहा गया की खोदा पहाड़ निकली चुहिया। अंतरिम बजट में बड़े एलानों से भी बचा गया लेकिन प्रधानमंत्री आवास को लेकर बड़ी घोषणा की गई। 2 करोड़ पीएम आवास को बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वही कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 22% कर दिया गया है। स्टार्टअप के लिए टैक्स में 1 साल की छूट भी बढ़ाई गई है। तीन बड़े रेल कॉरिडोर बनाने का ऐलान भी इस अंतिम बजट में किया गया है।