एक्शन में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक बोले, बाहर की दवा लिखने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही, लापरवाही बरतने वाले 60 बर्खास्त और 2700 को नोटिस जारी

बरेली, 05 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक आज एक्शन मोड में दिखाई दिए। उन्होंने कहा की लापरवाह डाक्टरों को बक्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा अब तक 60 को बर्खास्त कर चुका हु और 2700 को नोटिस दिया जा चुका है। बरेली के रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे डिप्टी सीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उप मुख्यमंत्री/चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज जनपद बरेली में रूहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज स्थित नवनिर्मित रूहेलखण्ड कैंसर इंस्टीट्यूट का फीता काटकर लोकार्पण किया।


उप मुख्यमंत्री ने बरेली मण्डल के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के सम्बन्ध में रूहेलखण्ड मेडिकल कॉलेज के सभागार में समीक्षा बैठक भी की।


उप मुख्यमंत्री ने बरेली मण्डल के चारों जनपदों में डेंगू, मलेरिया, बुखार, संस्थागत प्रसव, सर्जरी, ओपीडी की स्थिति के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिये कि मच्छर जनित रोगों की रोकथाम के लिये समुचित कार्यवाही की जाये। जांच का दायरा बढ़ाया जाये, अस्पताल आने वाले मरीजों को भर्ती किया जाये व उन्हें समुचित चिकित्सा उपलब्ध कराई जाये। अस्पतालों, सीएचसी/पीएचसी में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है। अतः रोगियों को बाहर से दवा ना लिखी जाये। संचारी रोग अभियान को बेहतर तरीके से क्रियान्वित कराया जाये। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जहां चिकित्सकों की कमी है वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चिकित्सकों की भर्ती की जाये। समस्त स्वास्थ्य उप केन्द्र संचालित अवस्था में रखे जायें तथा उनकी साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाये। अस्पतालों का मेंटीनेंस अच्छा रखा जाये, रंगाई, पुताई, सफाई कराई जाये। रोगी कल्याण निधि का उपयोग इस प्रकार से किया जाये कि रोगियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, गैर जरूरी चीजों पर व्यय ना किया जाये। सर्जनों की नियुक्ति इस प्रकार की जाये कि जहां सर्जन हो एनिस्थिया के विशेषज्ञ भी हो, जिससे सर्जरी आदि करने में असुविधा ना हो। उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि एम्बुलेंस के रिस्पांस टाइम में सुधार लाने तथा एम्बुलेंस की मेंटीनेंस बनाये रखने हेतु सम्बंधितों के साथ मुख्य चिकित्साधिकारी बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत करें।
अन्त में उप मुख्यमंत्री ने समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक मरीज को स्वस्थ करके उसे सकुशल वापस घर भेजना हमारी प्राथमिकता में होना चाहिये।
बैठक में जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ उमेश गौतम, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा, विधायक कैन्ट संजीव अग्रवाल, विधायक मीरगंज डॉ डी0सी0 वर्मा और अधिकारियों में अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ पुष्पा पंत, बरेली मण्डल के समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक, शाहजहांपुर, बदायूं व पीलीभीत के मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य, बरेली मण्डल के स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे।

By Anup