दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क भारत में अपने कारोबार को फैलाने लिए कारखाना स्‍थापित करना चाहते है| जिसके लिए उन्‍होंने भारत सरकार से स्‍पेशल छूट की मांग की थी| इसे लेकर मंत्रालय के अंदर चर्चा भी हुई थी, लेकिन एक अधिकारी का कहना है कि अभी अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के लिए कोई इंसेंटिव नहीं दिया जाएगा| अगर इंसेंटिव दिया भी जाता है तो ये उन्‍हीं कंपनियों के लिए होगा, जो अपना सारा कारोबार भारत लेकर भारत लेकर आना चाहती है|

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि भारत कभी भी इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में किसी भी कंपनी या कारोबार के लिए विशेष प्रोत्‍साहन नहीं देगा| अधिकारी ने कहा कि अगर सरकार को प्रोत्‍साहन देने पर विचार करना है तो यह केवल उन सभी EV कंपनियों के लिए होगा, जो अपना पूरा कारोबार लेकर भारत आना चाहती है| अधिकारी ने कहा कि अमेरिका की टेस्‍ला कंपनी ने शुल्‍क में रियायत की मांग की थी, जिसकी चर्चा सिर्फ मंत्रालय के अंदर ही हुई, लेकिन कभी भी इंसेंटिव देने के निष्‍कार्ष पर नहीं पहुंचे|

साल 2021 में टेस्‍ला कंपनी के CEO और दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्‍क ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) पर आयात शुल्‍क में कटौती की मांग की थी| इन्‍होंने सरकार से सीमा शुल्‍क प्राइस की परवाह किए बिना इलेक्ट्रिक कारों को 40 फीसदी तक कम करने का अनुरोध किया था| वर्तमान समय में पूरी तरह से बनाई गई यूनिट में आयातित कारों पर इंजन आकार और लागत, बीमा और माल ढुलाई कीमत 40,000 अमेरिकी डॉलर से कम या अधिक के आधार पर 60 फीसदी से 100 फीसदी तक लगाता है|

अधिकारी ने बताया कि किसी भी एक कंपनी के लिए विशेष रियायत नहीं जारी की जाएगी| जब ये लागू होगा तो सभी कंपनियों के लिए होगा| किसी  एक कंपनी के लिए रियायत देना सही नहीं होगा| साथ ही कोई रियायत दी जाती है तो ये हमेशा सभी के लिए काफी कड़े प्रदर्शन से जुड़ी होंगी| अधिकारी ने स्‍पष्‍ट किया कि जो रियायत और कंपनी से संबंधित ज्‍यादातर चीजें सिर्फ अटकलों पर बेस्‍ड है| अधिकारी ने कहा कि उन्‍होंने रियायत मांगी है, पर हम किसी निष्‍कर्ष पर नहीं है|

कि टेस्‍ला के मालिक एलन मस्‍क ने जून में न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और मुलाकात के बाद मस्क ने कहा था कि उन्होंने 2024 में भारत आने की योजना बनाई है| वहीं पिछले महीने के दौरान उद्योग मंत्री पीयूष गोयल  ने कैलिफोर्निया के फ़्रेमोंट में अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक वाहन प्रमुख टेस्ला की विनिर्माण सुविधा का दौरा किया और कहा कि कंपनी भारत से अपने ऑटो घटकों के आयात को दोगुना कर देगी| इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि भारत में प्‍लांट स्‍थापित करने के लिए टेस्‍ला को सीमा शुल्‍क में रियायत देने पर विचार कर रहा है|