बरेली,फरमानी नाज़ इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुईं हैं, अलग अलग लोगों से अलग प्रतिक्रिया लगातर फरमानी नाज़ के लिए आ रही हैं.
अभी हाल ही में देवबंद के उलेमाओ ने एक धार्मिक भजन गाने को लेकर सिंगर फरमानी नाज़ के लिए फ़तवे का एलान किया था जिसके बाद से ही लगातार फरमानी नाज़ चर्चा का विषय बनी हुईं हैं।आपको बता दें की बीते दिनों फरमानी नाज़ ने हर हर संभू एक भजन गया था। जिसको करोड़ो लोगों बहुत प्यार और सम्मान दिया. वहीं से फरमानी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी दी प्रतिक्रिया
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया, फतवा किसके लिए जारी होता है और किसके लिए नहीं, और फ़तवे के क्या मायने होते हैं.स्वाभिमान टीवी से बात करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बताया. फरमानी नाज़ एक कलाकार है. जिसके लिए फतवा नहीं दिया जाना चाहिए। यह जो कलाकार होते हैं इनको धर्म और मजहब से जोड़ते हुए नहीं देखना चाहिए।