‘घूमर’ के ट्रेलर में सैयामी इंडियन प्लेयर अनिका के रोल में जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ती दिखीं. अनिका अपने देश के लिए खेलना चाहती है. उसका इंडियन क्रिकेट टीम में सेलेक्शन भी हो जाता है. वो देश का नाम रोशन करती, उससे पहले उसकी जिंदगी में एक बड़ा तूफान आता है और सब कुछ बदल जाता है.
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म ‘घूमर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है, जिसमें एक होनहार खिलाड़ी के संघर्ष को दर्शाया गया है. फिल्म में अभिषेक एक क्रिकेट कोच के किरदार में हैं. वहीं सैयामी इंडियन क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं. जानते हैं कि जिस पर फिल्म पर इतनी बात कर ली है. उसका ट्रेलर कैसा है.
क्या कहता है ‘घूमर’ का ट्रेलर?
‘घूमर’ के ट्रेलर में सैयामी इंडियन प्लेयर अनिका के रोल में जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ती दिखीं. अनिका अपने देश के लिए खेलना चाहती है. उसका इंडियन क्रिकेट टीम में सेलेक्शन भी हो जाता है. वो देश का नाम रोशन करती, उससे पहले उसकी जिंदगी में एक बड़ा तूफान आता है और सब कुछ बदल जाता है. एक हादसे में में वो अपना एक हाथ खो देती है.
एक्सीडेंट में एक हाथ खोने के बाद उसका जिंदगी पर से विश्वास उठ जाता है. पल भर में उसके सारे सपने चकनाचूर हो गए. इसलिए वो लाइफ जीने की चाह छोड़ देती है.अनिका खुद को खत्म करने वाली ही होती है कि उसकी लाइफ में कोच (अभिषेक बच्चन) की एंट्री होती है. कोच अनिका को एक हाथ से खेलने के लिए ट्रेन करता है. वो कहता है कि अगर हिम्मत और हौसला हो, तो देश के लिए एक हाथ से भी खेला जा सकता है. कोच की ट्रेनिंग और मोटिवेशन अनिका को नई लाइफ शुरू करने की प्रेरणा दे.धीरे-धीरे वो वापस से ट्रैक पर आती है और एक हाथ से क्रिकेट खेलना शुरू करती है.
अभिषेक के लिए गेम चेंजर बनेगी फिल्म
शुरू से लेकर अंत तक 2 मिनट 27 सेकेंड के ट्रेलर में एक पल ऐसा नहीं आया, जब स्क्रीन से आपकी पलक झपक पाए. ‘घूमर’ का ट्रेलर बेहद शानदार और कनेक्टिंग है. कहानी तो अलग है ही. इसमें अभिषेक और सैयामी की एक्टिंग भी जबरदस्त लगी. इसमें कोई दोराय नहीं कि अभिषेक ने अपने करियर में अलग-अलग जोनर की फिल्में की हैं.पर ‘घूमर’ में वो जिस तरह कोच का रोल निभाते दिखे फैंस उससे काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं. ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए फैंस ने कहा कि ये फिल्म एक्टर के करियर के लिए गेम चेंजर साबित होगी. क्या जबरदस्त एक्टिंग है. कई सारे फैंस का का कहना है कि
ट्रेलर देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए.
फिल्म 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अभिषेक और सैयामी के अलावा फिल्म में अंगद बेदी, शबाना आजमी और अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में हैं.